मुख्यपृष्ठनए समाचारहिटलरवादी सरकार को वोट देंगे क्या? -आदित्य ठाकरे का मुंबईकरों से सवाल

हिटलरवादी सरकार को वोट देंगे क्या? -आदित्य ठाकरे का मुंबईकरों से सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
देश में लोकतंत्र बचाने के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इस लोकसभा में गद्दार बनाम वफादारों की लड़ाई है।
‘अब की बार भाजपा तड़ीपार’ का नारा पूरे देश में लोकप्रिय है। लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए भाजपा की तानाशाही को खत्म करना होगा। ऐसी अपील करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि राज्य में कौन सुखी है? क्या किसान खुश हैं? क्या बेरोजगार खुश हैं? क्या महिलाएं खुश हैं? क्या आप ऐसी तानाशाह सरकार को वोट देंगे जो किसानों की राह में कीलें बिछा रही हो, सीमेंट की दीवार खड़ी कर रही हो? वे धाराशिव लोकसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार ओमप्रकाश राजे निंबालकर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान ओमप्रकाश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे, एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के विधायक रोहित पवार, कांग्रेस विधायक अमित देशमुख मौजूद थे। रैली एक सार्वजनिक सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने भाजपा और घातियों पर जोरदार हमला बोला। अगर देश में बदलाव लाना है तो हमें धाराशिव लोकसभा क्षेत्र से ओमराजे को मशाल जीतकर दिल्ली भेजना होगा।
महाराष्ट्र से नफरत क्यों?
महाराष्ट्र में आने वाले हर उद्योग को गुजरात ले जाने का काम भाजपा ने किया है। वेदांता, फॉक्सकॉन जैसी कई इंडस्ट्रीज भाजपा के कारण ही गुजरात चली गर्इं। और तो और क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच भी गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया। अगर ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाता तो हम जरूर जीतते। आदित्य ठाकरे ने यह भी पूछा कि मोदी को महाराष्ट्र से इतनी नफरत क्यों है?

धन के दंश को कुचलना होगा
राकांपा विधायक रोहित पवार ने धाराशिव निर्वाचन क्षेत्र में धन के दंश को कुचलने और वफादारों को जीत की मशाल सौंपने की अपील की। विधायक पवार ने यह भी कहा कि यह समय गद्दारों को उनकी जगह दिखाने का है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने ५,५०० करोड़ रुपए का गबन किया है। ओमप्रकाश राजे निंबालकर ने कहा कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन पर जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने एलान किया कि इस बार लोग मशाल लेकर जीत का बिगुल बजाएंगे। भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने का पाप किया है। अगर हम इसे बदलना चाहते हैं तो महाविकास आघाड़ी को चुनना होगा। ओमप्रकाश राजे निंबालकर जैसे युवा को चुनने की जरूरत है।

अन्य समाचार