मुख्यपृष्ठनए समाचारनशे के आगोश में मुंबई के युवा! ...‘ड्रग्स फ्री मुंबई’ अभियान फ्लॉप...

नशे के आगोश में मुंबई के युवा! …‘ड्रग्स फ्री मुंबई’ अभियान फ्लॉप …माटुंगा फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स का कारोबार

मुंबई पुलिस की दिख रही लाचारी
संदीप पांडेय / मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस समय ड्रग्स मिलना बेहद ही आसान हो गया है। ड्रग्स खुलेआम फ्लाईओवरों और ब्रिजों के नीचे बेचे जा रहे हैं, लेकिन मुंबई पुलिस इससे बेखबर है। इस समय शहर में जिस तेजी के साथ ड्रग्स की बिक्री हो रही है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब वह दिन दूर नहीं जब मुंबई शहर के युवा नशे की आगोश में होंगे। मुंबई पुलिस का ‘ड्रग्स प्रâी मुंबई’ अभियान पूरी तरह से ठंडे बस्ते में जा चुका है। इसका ताजा उदाहरण है माटुंगा रोड फ्लाईओवर के पास रेलवे वर्कशॉप के फुटपाथ पर रहनेवाली एक महिला, जो कि अवैध रूप से नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त में संलिप्त बताई जाती है।
सरेआम हो रहा ड्रग्स का व्यापार 
बता दें कि माटुंगा रेलवे वर्कशॉप के फुटपाथ पर अपना आशियाना जमा चुकी यह महिला पहले माटुंगा स्टेशन के करीब फ्लाईओवर के नीचे नशीली दवाएं बेचती थी। लेकिन इसने अपनी जगह बदलकर अब यहां ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि कहीं पुलिस के साथ इस महिला की कोई सांठगांठ तो नहीं है? वैसे पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी होती रहती है, लेकिन उन्हें नाकामी के अलावा कुछ और हाथ नहीं लगता है।
ड्रग्स बेचते हुए महिला का हो चुका है वीडियो वायरल 
बता दें कि कुछ समय पहले माटुंगा रोड स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नीचे इस महिला का खुलेआम ड्रग्स बेचने का वीडियो वायरल हुआ था, जो सेनापति बापट मार्ग पर पिछले कई सालों से गांजा बेच रही थी। सूत्रों के अनुसार, मुंबई शहर में कई जगहों पर खुलेआम ड्रग्स की बिक्री चल रही है। माहिम कॉजवे जंक्शन पर फायरब्रिगेड स्टेशन के सामने भी इस तरह का अवैध धंधा चल रहा है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल 
शहर में ड्रग्स तस्करी को लेकर लोगों का कहना है कि मुंबई पुलिस इन तस्करों पर कार्रवाई करने में अनिच्छुक है। उन्हें सब मालूम है, लेकिन वो ड्रग्स माफिया को पकड़ना नहीं चाहती है। उदित प्रताप नाम के एक शख्स ने कहा कि सामान्य लोगों को ड्रग सप्लायर आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन पुलिस इन्हें ढूंढ कर गिरफ्तार करने में नाकाम रहती है। उदित ने दावा करते हुए कहा कि इसके बदले पुलिस को हफ्ता मिलता है। इस बारे में एक अधिकारी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जांच कर कार्रवाई करेंंंगे।

अन्य समाचार